
alok nath
बॉलीवुड में संस्कारी बाबू के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ पिछले साल यौन शोषण के केस में फंस चुके हैं। लंबे समय तक विवादों में घिरे रहने के बाद अब वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। हाल में ये खबर सामने आई कि आलोक नाथ को एक फिल्म मिल गई है और इस फिल्म का नाम है 'मैं भी'।
आलोक इस फिल्म में एक जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह जज यौन शोषण के मामलों में कड़ा एक्शन लेता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक नाथ ने कहा, 'मैं अभी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले हो चुकी थी।' उन्होंने कहा, 'क्या इसमें कोई समस्या है? लगता है आपको इस बात का दुख है कि मैं किसी फिल्म में काम कर रहा हूं। यह एक गरीब प्रड्यूसर के लिए निभाई गई छोटी सी भूमिका है। इसे रिलीज होने दीजिए।'
इस फिल्म में आलोक नाथक के अलावा एक्टर खालिद सिद्दीकी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। वहीं इसका निर्देशन नसीर खान ने किया। फिल्म में अंत में आलोक नाथ एक स्पीच देते हुए भी नजर आएंगे। वह अपनी स्पीच के जरिए बताएंगे की छेड़छाड़ करना बेहद ही गलत है। फिल्म में मुकेश खन्ना और शाहबाज खान भी वकील की भूमिका में होंगे।
Published on:
01 Mar 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
