25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alpha Update: आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ की यहां होगी शूटिंग, शरवरी वाघ ने बताई डिटेल्स

Alpha Update: आलिया भट्ट की अकमिंग मूवी ‘अल्फा’ की शूटिंग को लेकर शरवरी वाघ एक्साइटेड हैं। बताई सारी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
Alpha Update Sharvari Wagh Excited For Kashmir Schedule for Alia Bhatt Spy Thriller Movie

Alpha Update: बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी अपनी आने वाली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग कश्मीर में करने के लिये उत्साहित है। शरवरी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘अल्फा’ में काम कर रही है, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। ‘अल्फा’ में शवरी आलिया भट्ट के साथ अभिनय कर रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से कश्मीर में शुरू होगी।

अल्फा की शूटिंग 

शरवरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं अल्फा के सेट पर वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि ये शेड्यूल बहुत ही रोमांचक होने वाला है। अल्फा की टीम कुछ समय बाद फिर से मिल रही है, इसलिए हम सभी कश्मीर के शेड्यूल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

यह भी पढ़ें: Alpha में आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच होगा धांसू एक्शन, शूटिंग की डिटेल्स आई सामने

उन्होंने आगे कहा- ‘जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं तो मैं बिल्कुल बच्चे की तरह उत्साहित होती हूं और अल्फा के सेट पर, मैं ऊर्जा का एक स्रोत बन जाती हूं, हर चीज को समझने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। करियर की शुरुआत में ही ऐसा अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है। मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए विनम्र महसूस कर रही हूं जिसमें हमारे फिल्म उद्योग के मेगास्टार्स शामिल हैं।’

यह भी पढ़ें: Prabhas को जोकर कहने वाले अरशद वारसी की वो फिल्म जिसे बनाकर मेकर्स हो गए थे मालामाल

अल्फा का डायरेक्टर 

इस फिल्म में शरवरी वाघ भी हैं सुपर एजेंट के रोल में नजर आएंगी। ‘अल्फा’ (Alpha) को शिव रावल डायरेक्ट कर रहे है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और…

शरवरी वाघ की फिल्में

शरवरी वाघ के लिए वर्ष 2024 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने फिल्म ‘मुंज्या’ (Munjya) के साथ 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर मूवी दी है। उनके डांस गाने 'तरस' ने इस साल के सबसे बड़े म्यूजिकल हिट्स में जगह बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने 'महाराज' के साथ ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट दी है और 'वेदा' में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वसम्मति से प्रशंसा प्राप्त की है।