28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prabhas को जोकर कहने वाले अरशद वारसी की वो फिल्म जिसे बनाकर मेकर्स हो गए थे मालामाल

Arshad Warsi: अरशद वारसी अपने एक कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी मूवी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी वो भी चर्चा में आ गई है।

2 min read
Google source verification
Arshad Warsi

Arshad Warsi-Prabhas Controversy: बॉलीवुड स्टार अरशद वारसी इन दिनों अपने एक कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने साउथ सुपरस्टार प्रभास के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास जोकर की तरह दिख रहे थे। इसे लेकर खूब कंट्रोवर्सी हो रही है।

इसी बीच उनकी एक मूवी भी चर्चा में आ गई। ये उनकी सोलो हिट मूवी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई की थी। 

यह भी पढ़ें: Video: अरशद वारसी की बेटी नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, वायरल लुक देख लोगों ने की ये शिकायत

अरशद वारसी (Arshad Warsi) की इस फिल्म का नाम है ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) है। 2013 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। मूवी में बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स थे। अरशद वारसी की ये मूवी उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी में से एक थी। इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर थे। 

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Update: अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी-3’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, बरसों पहले दी थी सुपरहिट फिल्म

जॉली एलएलबी का बजट और कमाई

मूवी में एक्टर ने जगदीश त्यागी उर्फ जॉली का रोल प्ले किया था। फिल्म में संजय मिश्रा का भी छोटा सा रोल था मगर उन्होंने इसके लिए एक भी रुपये नहीं लिए थे। फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स  ऑफिस पर करीब 48.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: ‘आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और…

यह भी पढ़ें: ‘जॉली एलएलबी 3’ में देखने को मिलेगा जबदस्त ट्विस्ट, जानें अक्षय कुमार या अरशद वारसी किसका कटा पत्ता!

अरशद वारसी की अपकमिंग मूवी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी आखिरी बार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आए थे। वो बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म Jolly LLB 3 में दिखाई देंगे। ये इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट होगा। मजे की बात ये है कि इसके दूसरे पार्ट में अरशद वारसी नहीं थे। उसमें अक्षय ने लीड रोल प्ले किया था।