
Mind The Malhotras
अमेजन प्राइम पर जल्द ही एक नई इंडियन वेब सीरीज आने वाली है। इस सीरीज का नाम है 'Mind the Malhotras'। अमेजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट लुक जारी किया है और साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा की है। इस सीरीज दीया मिर्जा द्वारा निर्मित है।
इस सीरीज में पूर्व इंडियन आइडल होस्ट मिनी माथुर और साइरस साहूकर (लव ब्रेकअप्स जिन्दगी) लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा डेनजिल स्मिथ (दिल्ली क्राइम), सुष्मिता मुखर्जी (गंगा), आनंदिता पगनिस (दिल संभल जा ज़रा), निक्की शर्मा (ससुराल सिमर का), जेसन डीसूज़ा (बाजीराव मस्तानी) और राहुल वर्मा भी नजर आएंगे। 'Mind the Malhotras' का निर्देशन साहिल संघा, दीया मिर्जा के पति और अजय भुयान ने किया है।
सीरीज में मिनी माथुर, शेफाली के किरदार में और साहूकार ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में दिखेंगे। ये दोनों एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित युगल की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी Mind the Malhotras का केंद्र बिंदु बनती है। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड होंगे। यह सीरीज 7 जून को रिलीज होगी।
Published on:
27 May 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
