
अमीषा पटेल
Ameesha Patel Catfight: बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेसेस के बीच होने वाली तकरारें जिन्हें Catfights कहा जाता है, हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी करीना बनाम प्रियंका, तो कभी दीपिका बनाम कैटरीना।
इसी कड़ी में एक समय अमीषा पटेल और बिपाशा बसु की कथित कैटफाइट ने भी खूब खबरें बटोरी थीं। दोनों ने तब एक-दूसरे पर तंज भी कसे थे। अब सालों बाद अमीषा पटेल एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में जब अमीषा से बिपाशा बसु और करीना कपूर के साथ हुई कैटफाइट्स पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा-"मैंने कभी किसी से लड़ाई नहीं की, न ही कभी किसी को नीचा दिखाया।"
उन्होंने ये भी बताया कि करण जौहर के शो में उन्हें अर्जुन रामपाल के साथ जाना था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण वे शो में नहीं पहुंच सकीं।
बात उस समय की है जब बिपाशा ने अमीषा पर बॉडी शेमिंग करते हुए कहा था कि वो 'जिस्म' जैसी फिल्म करने के लायक नहीं हैं। इस पर अमीषा ने अब जवाब दिया-"मैंने कभी जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है जो लोग इनसिक्योर होते हैं, वही ऐसे बयान देते हैं। लेकिन इस तरह की बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करनी चाहिए।"
अमीषा पटेल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाने वाली थीं, लेकिन बीमारी के चलते नहीं जा पाईं। करण जौहर ने जब दोबारा अमीषा से पूछा कि क्या वो शो में आ सकती हैं तो उन्होंने शालीनता से कहा, "नो कमेंट्स"। इस पर करण ने कहा, "आप तो टिपिकल वेल-ब्रेड साउथ बॉम्बे मैनर्स वाली हैं," जिस पर अमीषा ने जवाब दिया, "हां, मैं ऐसी ही हूं।"
अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म ‘गदर-2’ में नजर आई थीं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।
Updated on:
03 May 2025 02:17 pm
Published on:
03 May 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
