19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएगी अमिताभ और काजोल की जोड़ी

काजोल इस फिल्म में एक सिंगल मदर पैरेंट का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं वह फिल्म में एक सिंगर भी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 20, 2018

kajol

kajol

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म को वो खुद बना रहे हैं। इसमें दर्शकों को एक खास चीज देखने को मिलेगी। 17 सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर काजोल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ काम करती नजर आएगी। फिल्म में जहां एक तरफ काजोल मुख्य रोल में होंगी वहीं अमिताभ बच्चन कैमियो रोल में नजर आएंगे। हाल ही में अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग की है।

अजय ने शेयर की अमिताभ और काजोल की फोटो:
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के वक्त की अमिताभ और काजोल की फोटो शेयर की है और साथ ही अमिताभ का शुक्रिया अदा किया है। फिल्म में बच्चन अपना ही रोल निभाते नजर आएंगे। काजोल ने कहा- 'ये रोल स्क्रिप्ट में ही लिखा हुआ था। यह पहले से ही स्क्रिप्ट का हिस्सा था और फिल्म में इसे अलग से नहीं डाला गया है। हम शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मना नहीं किया और बहुत शालीनता से पहली दफा ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी। अजय देवगन ने कहा, 'बिना ना-नुकुर के फिल्म के लिए हां कहने का शुक्रिया। मैं और 'हेलिकॉप्टर ईला' की टीम आपकी शुक्रगुजार है।'

काजोल फिल्म में निभाएंगी ये किरदार:
काजोल इस फिल्म में एक सिंगल मदर पैरेंट का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं वह फिल्म में एक सिंगर भी हैं। वो अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी संभालती दिखेंगी। फिल्म में काजोल के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर रिद्धि सेन नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। फिल्म का निर्देशन प्रदीप कुमार कर रहे हैं और इसके प्रोडक्शन का काम अजय देवगन, जयंतीलाल गडा़, धवल गडा़ और अक्षय गडा़ मिल कर संभाल रहे हैं। वहीं फिल्म का संगीत निर्देशन अमित त्रिवेदी के हाथों में है। ये फिल्म 7 सितम्बर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।