31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ और रेखा के रोमांस को देख जया की आखें हो जाती थी नम, बिग-बी ने उठाया था ये कदम

शादी के बाद भी अमिताभ और रेखा के बीच रही नज़दीकियां रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी

2 min read
Google source verification
rekha_ami_final.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रिश्ते बनना बिगड़ना आम बात है, खासकर किसी एक्टर का ऐक्ट्रेस के रिलेशनशिप में रहना, या रिलेशन में ब्रेकअप की खबर भी साधारण बात होती है। आफ्टर मैरिज रिलेशन यहां कोई मायने नहीं रखते हैं। हालांकि बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन कपल या रील लाइफ जोड़ियों को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। ऐसी ही जोड़ी थी रेखा और अमिताभ की, जो बाद में रियल लाइफ अफेयर में बदलती नज़र आई।हालांकि जया से विवाह के बाद लगा कि अब अफवाहों पर विराम लग जयेगा लेकिन अमिताभ-रेखा के रिश्तों की खबरें बाद में भी सुनने को मिली थीं।

रेखा के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा से अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग का इज़हार करती रही हैं, लेकिन अमिताभ ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। मीडिया द्वारा पूछने जाने पर भी वे हमेशा इनकार करते रहे हैं।

अगर बात जया की करें तो उन्हें इन अफवाहों के बारे में जानकारी थी, कई बार उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र भी किया है कि "आदमी अक्सर भटक जाता है लेकिन अंत में उसे अपने घर और पत्नी के पास ही वापस आना पड़ता है, बाकी सब एक पासिंग अफेयर की तरह होता है।"

जया को मजबूत इच्छा शक्ति वाली पत्नी, मां और एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है, बावजूद इसके अमिताभ और रेखा को साथ देखकर उनकी बेचैनी कई बार दिख जाती थी।ऐसा भी देखने को मिला जब अमिताभ और रेखा के रोमांटिक सीन को देख कर शूटिंग के दौरान ही उनकी आंखें नम हो जाती थीं।

इन बातों का खुलासा खुद अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, उन्होंने कहा था कि "हमारी पूरी फैमिली फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ के ट्राइल शो के लिए प्रोजेक्टर रुम में बैठी थी, जहां जया सबसे आगे वाली रो में बैठी थीं और मैं मां-बाबूजी के साथ जया के पीछे पिछली लाइन में बैठे थे। हम सभी जया को ठीक से देख पा रहे थे, तभी फिल्म में हमारा लव सीन आया जिस पर मैं साफ देख पा रहा था कि जया की आंखों से आंसू बह रहे थे।’