
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी दिनचर्या को शेयर करते हैं। साथ ही कभी-कभी वह सोशल मीडिया पर कविताएं (Amitabh Bachchan Poem) भी लिखते हैं। लेकिन इस बार बिग बी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनके द्वारा शेयर की गई एक कविता पर चोरी किए जाने का आरोप लगा है।
दरअसल, बिग बी ने चाय पर एक कविता लिखी थी-
थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध खुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख्वाबों को
कुछ देर तक..!
यह जिंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिये...!!
इस कविता की जहां ज्यादातर लोगों ने तारीफ की। वहीं, टीशा अग्रवाल की एक महिला ने दावा किया कि ये कविता उन्होंने लिखी है। उन्होंने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जताई। टीशा ने लिखा, 'जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। खुश हो कि रोए।'
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए टीशा ने कहा कि मैंने ये कविता 24 अप्रैल, 2020 को लिखी थी। मैंने जब अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखी तो मुझे ऐसा लगा कि ये पंक्तियां तो मेरी लिखी हुई हैं। उसके बाद जब मैंने चेक किया तो ये मेरी ही कविता थी। मैंने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट किया कि कम से कम मुझे इसका क्रेडिट तो दिया जाना चाहिए। मुझे ऐसा लगा कि उनका पीआर इस मामले को देखेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसपर कोई ध्यान दिया होगा। साथ ही टीशा ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने की भी सलाह दी। हालांकि वह आगे क्या करेंगी इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी।
Published on:
25 Dec 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
