मौलवियों की बातों में आकर Mohammad Rafi ने छोड़ दिया था गाना, बेटे की इस बात पर हुए थे राजी
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2020 02:13:00 pm
- रफी साहब ने मौलवियों के कहने पर छोड़ दिया था गाना
- बड़े बेटे के लाख समझाने के बाद हुए थे राजी


Mohmmad Rafi Birth Anniversary
नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक नगमे देने वाले गायक मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का जन्म 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर के कोटला सुल्तानपुर गांव में हुआ था। रफी साहब की आवाज में हिंदुस्तान का दिल धड़कता है। रफी साहब के गांव में एक सूफी फकीर आया करता था। उस फकीर का गाना सुनते-सुनते रफी साहब दूर तक उनके पीछे चले जाया करते थे। फकीर के गाने सुनकर ही उन्हें गाने की प्रेरणा मिली। रफी साहब को फिल्मों में गाने का पहला मौका पंजाबी फिल्म गुल बलोच में मिला था।