scriptTop 7 Bollywood actresses who did not get married on whole life | इश्क किया मगर जिंदगी भर पर पति के सुख के लिए तरसती रहीं ये टॉप 7 अभिनेत्रियां, कई विवाहित पुरुषों से रहे संबंध | Patrika News

इश्क किया मगर जिंदगी भर पर पति के सुख के लिए तरसती रहीं ये टॉप 7 अभिनेत्रियां, कई विवाहित पुरुषों से रहे संबंध

Published: Dec 24, 2020 11:09:31 pm

-बॉलीवुड की इन टॉप अभिनेत्रियों के रहें कई विवाहित पुरुषों से संबंध। मिला धोखा तो जिंदगी भर रहीं कुंवारी की कुंवारी।
-परिवार के मतभेद के चलते इस अभिनेत्री ने की जिंदगी भर शादी। मां-बाप से हुई ऐसी नरफत कि आखिरी समय में भी नहीं दिया साथ।
-इस अभिनेत्री के रहे अपने को-स्टार्स के साथ संबंध। एक को-स्टार पर लगा था जान से मारने का आरोप।

tabu_1.jpg

बॉलीवुड की बाहरी चकाचौंध को देखकर हर कोई किसी ना किसी रूप में उससे जुड़ने के लिए जी-जान लगा रहा है। क्योंकि यहां पर पैसा, शोहरत और सबकुछ है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह दुनिया बाहर से जितनी अच्छी लगती है, वह असल में अंदर से उतनी ही गंदी भी है। यहां पर कई तरह के खेल खेले जाते हैं। हर कोई एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। यह हम नहीं कर बल्कि पिछले कुछ सालों से एक के बाद एक उजागर हो रहे मामलों से सामने आ रहा है। मीटू कैंपेन के दौरान कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जो यह साबित कर रहे हैं इस इंडस्ट्री में अंदर कितनी गंदगी भरी पड़ी है। यहां लव, सेक्स और धोखा जैसी चीजें तो आम हो चली है जो दशकों से चली आ रही हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं कि किसी को किसी से प्यार हो गया तो किसी ब्रेकअप। यहां ऐसी कुछ टॉप अभिनेत्रियां भी मौजूद हैं जिन्होंने जी-जान से किसी को चाहा, लेकिन प्यार में धोखा मिलने के बाद उनका खुद से ऐसा विश्वास उठ गया और उन्होंने जिंदगी भर कुंवारी रहने का फैसला लिया। इन्होंने प्यार तो किया, लेकिन जिंदगी भर दांपत्य जीवन का सुख नहीं भोग पाई। आइए जानते हैं उन 7 टॉप अभिनेत्रियों के बारें में जिनको प्यार में धोखा मिलने के बाद जीवन भर कुंवारी रहकर जिंदगी बिताने का फैसला लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.