22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने AI का किया नामकरण, दिए फनी नेम, तो लोगों ने Big B को ही बताया गलत

Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन ने नया पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने AI के ही कई नाम रखे है जो वाकई अच्छे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
amitabh_bachchan_ai_gave_many_funny_names_people_said_ai_meaning_is_amitabh_incorrect.jpg

अमिताभ बच्चन ने AI के रखे नाम

Amitabh Bachchan News: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पोस्ट से फैंस को हैरान तो कभी खुश करते रहते हैं, ऐसे ही उन्होंने एक और पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने AI यानी इंटेलिजेंस इन्वेस्टिगेशन के कई नाम रख दिए हैं या कह सकते हैं उन्होंने AI का नामकरण कर दिया है साथ ही उन्होंने कुछ न्यूजपेपर्स की फोटो भी शेयर की है।


बता दें, अमिताभ बच्चन के बारे में शुक्रवार को खबरें आई थी कि वह हॉस्पिटल में एटमिट हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है इसके बाद उन्होंने सभी खबरों को फेक बताया था अब शनिवार को उन्होंने ट्वीट में AI के कई नाम दिए और लिखा- For the Communicator...a wonder too!! यानी संचारक के लिए.. एक अद्भुत उपकरण!!

अमिताभ बच्चन के कुछ पोस्ट उनके फैंस को समझने में दिक्कत होती है तो एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को ही गलत बता दिया उसने AI का मतलब लिखा- Amitabh Incorrect। यानी अमिताभ गलत है। तो एक ने लिखा- Amitabh Intelligent। यानी अमिताभ काफी समझदार है।