
अमिताभ बच्चन ने AI के रखे नाम
Amitabh Bachchan News: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पोस्ट से फैंस को हैरान तो कभी खुश करते रहते हैं, ऐसे ही उन्होंने एक और पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने AI यानी इंटेलिजेंस इन्वेस्टिगेशन के कई नाम रख दिए हैं या कह सकते हैं उन्होंने AI का नामकरण कर दिया है साथ ही उन्होंने कुछ न्यूजपेपर्स की फोटो भी शेयर की है।
बता दें, अमिताभ बच्चन के बारे में शुक्रवार को खबरें आई थी कि वह हॉस्पिटल में एटमिट हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है इसके बाद उन्होंने सभी खबरों को फेक बताया था अब शनिवार को उन्होंने ट्वीट में AI के कई नाम दिए और लिखा- For the Communicator...a wonder too!! यानी संचारक के लिए.. एक अद्भुत उपकरण!!
अमिताभ बच्चन के कुछ पोस्ट उनके फैंस को समझने में दिक्कत होती है तो एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को ही गलत बता दिया उसने AI का मतलब लिखा- Amitabh Incorrect। यानी अमिताभ गलत है। तो एक ने लिखा- Amitabh Intelligent। यानी अमिताभ काफी समझदार है।
Published on:
16 Mar 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
