
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं। वे हर दिन ट्विटर या अपने ब्लॉग पर एक ना एक नई पोस्ट जरूर करते हैं। नए ट्रेंड को फॉलो करना और अपने फैंस से गुप्तगू करना उनका शौक बन गया है। हाल ही अमिताभ बच्चन ने एक Amitabh Bachchan Tweet ट्वीट के जरिए अपने फैंस को हार्ट इमोजी का मतलब समझाया है। उनके इस ट्वीट से साबित हो रहा है कि वे 77 की उम्र में भी नई चीजे जानने के लिए कितने उत्सुक हैं।
अमिताभ की पाठशाला में हार्ट Heart Emoji का ऑपरेशन
बिग बी ने अपने ट्विटर के जरिए अपने फैंश शेयर किया कि हार्ट इमोजी के अलग-अलग रंग के मतलब क्या होते हैं। उन्होंने लिखा,'कभी नहीं सोचा था कि अलग-अलग रंग की हार्ट इमोजी के मतलब भी अलग होते हैं। रेड हार्ट का मतलब सच्चा प्यार और रोमांस। ब्लैक हार्ट दुख को दर्शाता है। येलो हार्ट खुशी और दोस्ती का प्रतिक है। ग्रीन हार्ट का मतलब हेल्दी लिविंग होता है और ब्लू हार्ट विश्वास और शांति को दिखाता है।
फैंस ने किया शुक्रिया अदा
अमिताभ द्वारा दी गई हार्ट इमोजी की जानकारी से उनके फैंस खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हमें गाइड करने के लिए आपका शुक्रिया सर।'
अभिषेक की तारीफ में की पोस्ट
बिग बी और जूनियर बच्चन के बीच की बॉन्डिंग अक्सर चर्चा में रहती हैं। शुक्रवार उन्होंने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दोनों वाइट कुर्ते और पायजामा और रेड जैकेट पहने हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह। जब आपका बेटा आपके जूते और कपड़े पहनने लग जाए तो वो आपका दोस्त बन जाता है। कैसे हो दोस्त, जय बांगला, जय बॉब बिस्वास'। बता दें कि अभिषेक जल्द अपकमिंग फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं। वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म 'चेहरे', 'झुंड', 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे। गुलाबो सिताबो में वो आयुष्मान खुराना संग दिखेंगे।
Updated on:
06 Mar 2020 03:43 pm
Published on:
06 Mar 2020 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
