26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan से हुई बड़ी गलती, इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए बोले- मैंने अकेला…

Amitabh Bachchan Instagram Post: अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। महानायक से एक गलती हो गई है, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी है।

2 min read
Google source verification
Amustabh Bachchan Share Instagram Post

Amustabh Bachchan Share Instagram Post

Amitabh Bachchan Instagram Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पहले ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों को लेकर फिर हाल में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में शानदार एक्टिंग की वजह से एक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अब खबर है कि अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। आखिर ऐसा क्या हुआ है जो एक्टर ने ऐसा पोस्ट किया है। जिसे पढ़कर फैंस भी काफी हैरान हो रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट कर मांगी माफी (Amitabh Bachchan Apology on Instagram Post)

अमिताभ बच्चन ने अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, वह आधी रात को अपनी पर्सनल जानकारियों के बारे में फैंस को बताते रहते हैं। हाल ही में उनसे एक बड़ी गलती हो गई। अमिताभ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था इसमें वह दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''अग्निपथ' से अब तक भाग रहे हैं। इस पोस्ट को जैसे ही बिग बी ने शेयर किया उनके फैंस ने उनकी गलती पकड़ ली और बताया जिस वीडियो को वह अग्निपथ का बता रहे हैं वह फिल्म अकेला का है। फैंस के मैसेज देख अमिताभ बच्चन ने सभी लोगों से माफी मांगी। उन्होंने लिखा,  “क्षमा करें... 'अग्निपथ' से भागते हुए जो वीडियो मैंने पोस्ट की थी, वह गलत है। यह 'अकेला' से है, शुभचिंतकों का धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें : नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्या को ऐसे किया बर्थडे विश, बोले- तुम मेरे…

फिल्म 'अग्निपथ' 1990 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, नीलम कोठारी, टीनू आनंद और अर्चना पूरन सिंह ने अहम किरदार निभाया था। बिग बी ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड में शामिल होकर अपने पिता की मौत और अपने परिवार के साथ हुए अन्याय का बदला लेता है।