अमिताभ जब किसी का अच्छा अभिनय देखते हैं या कोई अच्छी फिल्म देखते हैं तो उसकी सराहना करने से नहीं चूकते। अमिताभ बच्चन ने नाना पाटेकर को अदभुत कहा है। नाना पाटेकर की फिल्म नटसम्राट फिल्म आने वाली है। यह मराठी फिल्म है और मराठी के बहुत ही लोकप्रिय रंगमंच नटसम्राट को पर्दे पर उतरा गया है, जिसमें नाना रंगमंच के कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं।