18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब यूजर ने Abhishek Bachchan का उड़ा मजाक, तो Amitabh Bachchan ने भी ऐसे दिया साथ

अमिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दशवीं को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर यूजर्स के साथ मिलकर उड़ाया जूनियर बच्चन का मजाक

2 min read
Google source verification
abhishek_bachchan_amitabh_bachchan_1638542977727_1638768125158.jpg

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बैक-टू-बैक इंटरव्यू भी दे रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बैक-टू-बैक इंटरव्यू भी दे रहे हैं। अभिषेक बच्चन इससे पहले OTT पर वेब सीरीज 'ब्रीद-2' में काम करते नजर आ चुके हैं। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिसके चलते उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता हैं।

अभिषेक ने किया ट्वीट-

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैडिल से एक ट्वीट करते हुए मजाकिया लहजे में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर साझां की थी। जिसमें एक फिएट पद्मिनी कार, बजाज स्कूटर, राजदूत बाइक और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे है। जिस पर अभिषेक बच्चन ने लिखा था कि 43 साल बाद इन चार नामी ब्राडों में से केवल एक ही चल रहा हैं और फल फूल रहा हैं। जिस पर अब यूजर्स ने रिएक्ट किया हैं और यूजर के ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया हैं।

फैंस ने किया करैक्ट- दरहसल जूनियर बच्चन ने बाइक का नाम राजदूत बताया था जिस पर उनके एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा हैं कि अमिताभ बच्चन जी गाने में जिस मोटरसाईकिल को चला करे हैं वह राजदूत नहीं बल्कि यामाहा है। इसके बाद यूजर लिखता हैं कि जो भी हो सीनियर बच्चन साहब अभी भी नंबर वन पर है। भारतीय सिनेमा के अब तक और हमेशा के सबसे बड़े सुपर स्टार

अमिताभ बच्चन ने किया रिट्वीट- अपने फैन द्वारा अपनी तारीफ सुनने के बाद बिग बी का रिएक्शन तो आना लाजमी था। अमिताभ बच्चन ने अपने फैन के कमेंट पर ढेर सारी स्माइली के साथ रीट्वीट किया है।

आपको बता दें तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। फिल्म की कहानी एक जाट मुख्यमंत्री के बारे में है जो जेल में अपमानित किए जाने के बाद हाई स्कूल पास करने की जिद पकड़ लेता है। ये नेता जेल में रहकर ही पढ़ाई करता है और हाई स्कूल पास करता है। ये सफर कैसा रहता है, यही फिल्म की कहानी है। और अगर बात करें अमिताभ के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में बिग-बी फिल्म झुंड में लीड रोल दिखाई दिए थे और इस समय वह अपनी आगामी फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इसके अलावा जल्दी ही अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति भी शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें- कुवैत ने ‘थलापति’ विजय की फिल्म ‘Beast’ पर लगाया बैन, इस्लामी आतंकवाद दिखाए जाने से भड़का खाड़ी मुल्क