
अमिताभ बच्चन पोस्ट
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अक्क्सर एक्टिव रहते हैं। एक्टर खुद ही सपना सोशल मीडिया हैंडल करते हैं। अमिताभ बच्चन को आज यानी 15 मार्च को तबियत बिगड़ने के बाद कोकिलबन अस्पताल में एडमिट कराया गया था। खबरों के मुताबिक एक्टर की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है। बिग-बी ने अस्पताल में एडमिट होते ही अपने ट्विटर X पर एक अनोखा और गुप्त पोस्ट शेयर किया था। हालांकि अब एक्टर डिस्चार्ज होकर घर वापिस आ गए हैं।
पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के प्रति आभार व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन के हेल्थ के बारे में बात करें तो एक्टर को पिछले साल नवंबर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कुछ एपिसोड में भी बैंडेज पहने देखा गया था। बच्चन ने तब भी अपने हाथ पर बंधी पट्टी के बारे में जिक्र करते हुए ट्वीट किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कल्कि 2989 AD में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभास ने किया है और इसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं। ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली है।
Updated on:
15 Mar 2024 08:08 pm
Published on:
15 Mar 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
