
अमिताभ बच्चन ने किया सोशल मीडिया को लेकर ट्वीट
Amitabh Bachchan Tweet: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह नई टेक्निक और अपने दिल की बातों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। एक बार फिर एक्टर ने आधी रात को ट्वीट किया। एक्टर के इस ट्वीट ने फैंस को परेशान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर न समझने वाली बात लिखी है।
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार रात करीब 2.23 बजे एक ट्वीट किया। एक्टर जब भी ट्वीट करते हैं तो उनके फैंस कई सवाल और जवाब करते हैं पर मंगलवार को एक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- T 4982 - Social media switched off news !! यानी सोशल मीडिया ने बंद कर दी खबरें। अब इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर परेशान हो रहे हैं। फैंस को लग रहा है कि अब एक्टर सोशल मीडिया पर खबरें और बातें फैंस के साथ शेयर नहीं करेंगे।
अमिताभ बच्चन के एक फैन ने उनके ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'आखिर आप कहना क्या चाहते हैं?' दूसरे ने लिखा, 'अच्छा लग रहा है कि आपका KBC शो एक बार फिर ऑन एयर होने जा रहा है।' तीसरे ने लिखा, 'आपका सोशल मीडिया बंद हो गया क्या?' चौथे ने लिखा, 'ये तो अच्छा है कि सोशल मीडिया पर अब ज्यादा खबरें नहीं दिखाई जाएंगी, यानी नो न्यूज इज गुड न्यूज।' ऐसे ही महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस अक्सर उनके ट्वीट पर जवाब देते नजर आते हैं।
Updated on:
17 Apr 2024 10:49 am
Published on:
17 Apr 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
