
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड के स्टार्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे हैं।
वैसे तो अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ ही वक्त बिताना पसंद करते हैं और केक काटने और किसी भी तरह के धूमधाम से बचते हैं। लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह अपनी परंपरा को तोड़ते हुए केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके दीया जलाते हैं। लेकिन अपने दोस्त और प्रड्यूसर आनंद पंडित के लिए उन्होंने केक काटा। आनंद पंडित ने बिग बी के लिए कहा, 'अमित जी को कुछ गिफ्ट देना मुश्किल है जो उनके कद के साथ न्याय कर सके लेकिन चेहरे की सफलता ने उन्हें बहुत खुश किया है और मुझे भी खुशी मिली है। वह सिर्फ एक शांत और एक तरह से उनके लिए एक आदर्श उपहार है।'
उसके बाद आनंद पंडित ने कहा, 'आमतौर पर वह इस खास दिन पर दीया जलाना पसंद करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने टीम की उत्सुकता को देखते हुए केक काटा। वह जिस तरह के व्यक्ति है, मुझे लगता है कि वह उन्हें निराश नहीं करना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि टीम उनको चेहरे और हमारे जीवन का हिस्सा बनने पर धन्यवाद देना चाहती है।'
Published on:
11 Oct 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
