
अमिताभ बच्चन ने एप्पल के इस प्रोडक्ट का किया इस्तेमाल
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक अनोखा चश्मा पहने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही बिग बी ने इस चश्मे का इस्तेमाल करते हुए अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। हालांकि, फैंस बिग बी का चश्मा देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अंधभक्तों ने भी यही चश्मा पहना हुआ है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे आपको मोदी 3.0 भी दिख रहा होगा।'
अमिताभ बच्चन ने जो चश्मा पहना है वह 'एप्पल विजन प्रो' है। इस चश्मे से उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इंट्रोड्यूस कराया है। चशमा जैसे दिखने वाले इस गैजेट का इस्तेमाल करते हुए अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Wooaaahhh… Apple Vision Pro बहुत अच्छी चीज है। इस गैजेट को पहनने के बाद आपकी व्यूइंग कभी पहले जैसा नहीं रहेगी। अभिषेक ने अभी मुझे इससे इंट्रोड्यूस कराया और..!!!'
एप्पल विजन प्रो एक हेडसेट है, जिससे आप डिजिटल दुनिया को वास्तविक दुनिया के साथ देख सकते हैं। इसमें कई ऐप्स भी होते हैं, जिसकी मदद से आपको हर ऑब्जेक्ट का 3D एक्सपीरियंस मिलता है। इसे आप हाथ, आंख और आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये से शुरू है।
Updated on:
15 May 2024 05:20 pm
Published on:
15 May 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
