
amitabh bachchan
महानायक अमिताभ बच्चन आए दिन अपनी तस्वीरें और अपने विचारों को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बी के दिन की शुरुआत एक प्याली चाय के साथ नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के साथ शुरू होती है। अमिताभ ने मंगलवार को अपनी एक बहुत पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर उनके कॅरियर के शुरुआती दिनों की है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की यह तस्वीर उनके शुरुआती चरण में उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा थी। यह बात सभी जानते हैं कि शुरू में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर इस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने एक सफेद कुर्ता पायजामा पहना है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, "फिल्मों में नौकरी के लिए मेरी आवेदन तस्वीर.. 1968 ..कोई आश्चर्य नहीं कि मुझे अस्वीकार कर दिया गया था।"
बता दें कि अमिताभ बच्चन के कॅरियर की पहली फिल्म 1969 में आई 'सात हिंदुस्तानी' थी। अपने रिजेक्शन की बात खुद अमिताभ ने कई इंटरव्यू में बताई कि उन्हें शुरू में किसी ने पसंद नहीं किया था। जिसका सबसे बड़ा कारण रहा उनकी लंबाई। जिसकी वजह से वह किसी भी एक्ट्रेस के साथ फिट नहीं होते थे। उनका शुरुआती वक्त काफी संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अमिताभ का कहना है कि बिना हिम्मत हारे वह पूरी मेहनत और लगन से अपना काम करते रहे और आज इस मुकाम पर हैं।
My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
हाल ही में अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जॉब एप्लीकेशन पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस का जिक्र था। यह दो एक्ट्रेसेस हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ। उन्होंने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा था कि, 'दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार आमिर खान और शाहिद कपूर जैसे कलाकारों के लिए बहुत लंबी हैं। आपकी लंबाई का समाधान है बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन।' आपकी जोड़ी सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ जमेगी।
साथ ही अमिताभ बच्चन ने तब अपने ट्वीट में लिखा था, "जॉब एप्लीकेशन: अमिताभ बच्चन डीओबी 11.10.1942 .. 76 साल की उम्र .. फिल्मों में 49 साल का अनुभव .. लगभग 200 फिल्में.. हिंदी बोलती हैं .. लंबाई 6'2" .. उपलब्ध ..आपको लंबाई की समस्या कभी नहीं होगी !! उनके इस पोस्ट के बाद उन्हें काफी कंमेंट्स भी आए।
अमिताभ के आगामी फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों 'ठग्स आॅफ हिन्दोस्तां' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Updated on:
21 Mar 2018 05:13 pm
Published on:
21 Mar 2018 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
