
अमिताभ बच्चन
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात हृषिकेश मुखर्जी की सिफारिश की वजह हुई थी और उस वक्त वह बिग बी की वैनिटी वैन का वॉशरूम इस्तेमाल करना चाहते थे।
विधु विनोद चोपड़ा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने पर उनका पहले लक्ष्य बिग बी की वैनिटी वैन में टॉयलेट का इस्तेमाल करना था। उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाना उनके पर्सनल वॉशरूम में पेशाब करने जितना जरूरी नहीं था। मैं बस में अमिताभ बच्चन से मिलने गया था और उस समय ये चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में वॉशरूम है। उस मुलाकात में मैं असभ्य था। मैंने उनसे कहा, 'मेरा नाम भले ही प्रभावशाली न हो, लेकिन मेरी फिल्म है, क्या आप इसे देख सकते हैं?' और वह सहमत हो गए।"
यह भी पढ़ें: Baahubali: Crown of Blood Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई ‘बाहुबली’ की वापसी, ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आई सामने
अमिताभ बच्चन 5 बजे से पहले फिल्म देख सकते थे और वह उस समय काम मे बिजी थे, इसलिए विधु विनोद चोपड़ा बाहर चले गए। कुछ देर बाद डायरेक्टर के कंधों पर हाथ रखकर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि चलिए फिल्म देखने के लिए। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या वो अपनी दोस्त रेखा को साथ ला सकते हैं। इसी समय विधु विनोद ने अपनी इच्छा पूरा करने के लिए पूछ लिया कि क्या वो बिग बी का टॉयलेट इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर उनकी इच्छा पूरी हो गई।
Updated on:
02 May 2024 06:48 pm
Published on:
02 May 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
