23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने कहा- बारिश के मौसम में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा उच्च श्रेणी का नाश्ता

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने हाल में एक फनी मंत्र शेयर किया है। उनकी ये पोस्ट लोगों को खिलखिलाने पर मजबूर कर रही है।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारीपरक और फनी पोस्ट करते रहते हैं। उनके फैंस को बीग बी का ये अंदाज बेहद पसंद आता है। उनकी फिल्मों की जानकारी के अलावा शेयर किए गए ऐसे पोस्ट वायरल भी होते हैं। अमिताभ ने हाल में एक फनी मंत्र शेयर किया है। उनकी ये पोस्ट लोगों को खिलखिलाने पर मजबूर कर रही है।

अमिताभ बच्चन ने अपने आफिशियल ट्टिवटर अकाउंट पर बारिश को लेकर एक फनी मंत्र शेयर किया है। इस फनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है,

'त्वमेव भुट्टा च भजिया त्वमेव,
त्वमेव पोहा, जलेबी त्वमेव।
त्वमेव कचौरी च चटणी त्वमेव,
त्वमेव सर्वम् मुर्मुरि ने सेव।’

बारिश के मौसम में इस मंत्र का जाप करने से उच्च श्रेणी के नाश्ते की प्राप्ति होती है।'

बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब मजेदार रिप्लाई मैसेज किए हैं। एक यूजर ने उन्हें लिखा, 'सर, करोड़पति बनने का मंत्र बता दीजिए।'

हालांकि कुछ यूजर्स को अमिताभ का ये मजाक पसंद नहीं आया। उन्होंने बिग बी को हिन्दू धर्म के मंत्रों का मजाक बनाने का आरोप लगाया। ऐसे यूजर्स को कुछ अन्य लोगों ने समर्थन भी दिया। इंदौर के रहने वाले कुछ यूजर्स ने अमिताभ को पोहा का जिक्र करने के लिए शुक्रिया कहा है। उनका कहना है कि इंदौर के पोहे देशभर में प्रसिद्ध हैं। यूजर्स ने उन्हें इंदौर जाकर पोहे खाने का न्यौता भी दे डाला।