13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए 78 साल के अमिताभ बच्चन, कहा- वह होती तो यही चाहतीं…

मां की पुण्यतिथि पर अमिताभ ( Amitabh Bachchan ) ने लिखी मन की बात जीवन में मां की अहमियत के बारे में साझा किए विचार 2007 में लंबी बीमारी के बाद हुआ था मां का निधन

2 min read
Google source verification
amitabh_bachchan_about_mother.png

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपनी मां तेजी बच्चन ( Teji Bachchan ) को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि उनके गुजरने के पल हमेशा उनके दिमाग में रहेंगे। दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का लंबी बीमारी के बाद 21 दिसंबर, 2007 को निधन हो गया था। उस समय वह 93 वर्ष की थीं।

यह भी पढ़ें : स्नेहा उल्लाल ने खोला 15 साल पुराना राज, इस वजह से बताया गया ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

'यह मां के जाने की याद है'
78 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ब्लॉग ( Amitabh Bachchan Blog ) पर लिखा, 'प्रस्थान का दुख एक निरंतर रहने वाला दु:ख है। यह एक मौन छोड़ जाता है और एक ऐसे खालीपन से भर जाता है जो लगता है कि कभी नहीं भरेगा, जो पीछे छूट जाते हैं उनके लिए यह दर्द असहनीय होता है और इसे समझना बहुत मुश्किल होता है। यह मां के जाने की याद है। वह हमें छोड़कर चली गईं। दुनिया में सभी माएं सबसे सुंदर हैं। ''यही कारण है कि वे मां हैं...'' मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम है उसे पूरा करूंगा। वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो। मुझे दुख से नहीं खुशी से याद करो।'

यह भी पढ़ें : घुटने की सर्जरी के बाद आराम के बजाय रेमो डिसूजा से मिलने पहुंचे राघव, लिखा- दो प्रेमी, दो पागल

'वह हम सब में बसती है'
दिग्गज अभिनेता ने आगे लिखा,'उसके गुजरने के वे क्षण हमेशा जेहन में बने रहेंगे, वो कभी नहीं मिटेंगे। उन्होंने हर स्थिति में हमारे लिए हंसी-खुशी और जीवन का सार लाया। सबसे हताश परिस्थितियों में भी वह आपके पास बैठी थीं, आपके माथे को सहलाया और अचानक उसकी हथेलियों की कोमलता ने सारी चिंता और भय को दूर कर दिया। वह हम सब में बसती है। उनकी स्मृति, उनकी उपस्थिति, उनका आशीर्वाद .. हमारे साथ आज की रात है और कई आने वाले कल में भी रहेगा।'