10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जया बच्चन ने खोला अपनी शादी का बड़ा राज, बोलीं- शादी के बाद खत्म हुआ…

What The Hell Navya 2: व्हाट द हेल नव्या शो का अब नया सीजन आने वाला है। हाल ही में दर्शकों के साथ व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर शेयर किया गया है। इस वीडियो में जया और श्वेता बच्चन ढेर सारे खुलासे करती दिखाई दे रही हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 30, 2024

jaya_bachchan_on_romance_after_marriage.jpg

What The Hell Navya 2: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अपने पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या-2' को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं अब उनके शो के सीजन-2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में नव्या के साथ मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन नजर आ रही हैं। इस शो में नव्या अनफिल्टर्ड बातचीत करती हैं। ट्रेलर में बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ बैठकर बातें कर रहे हैं।

ट्रेलर में दिखी तीन पीढ़ी एक साथ
व्हाट द हेल नव्या सीरीज के ट्रेलर में तीन पीढ़ी एक साथ बैठकर बातें करती दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में जया बच्चन कहती हैं कि आप लोग बहुत गाली देकर बात करते हो। इसके बाद नव्या अपनी मां श्वेता से कहती हैं कि मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर पता है, जिसके जवाब में श्वेता कहती हैं तुम्हें कोई आइडिया नहीं है। दोनों की बातचीत को देख जया बच्चन कहती हैं इस कमरे में बहुत स्ट्रांग महिलाएं बैठी है।

रोमांस पर कह दी जया बच्चन ने ये बात
जया बच्चन ट्रेलर में कहती सुनाई दे रही हैं कि रोमांस आउट ऑफ विंडो होता है। शादी के बाद प्यार आउट हो जाता है। अब पूरे वीडियो आउट होने के बाद ही पता चलेगा कि जया किस विषय पर प्यार को आउट ऑफ द विंडो बता रही हैं।

1 फरवरी से स्ट्रीम होगा शो
'व्हाट द हेल नव्या' 1 नंबर से शुरू हो रहा है। प्यार, महिलाएं, पुरुष, वेलनेस और ऐसे ही अलग-अलग मुद्दों पर दिलचस्प बातें इस शो में की जाती हैं। नव्या अपने यूट्यूब चैनल पर पूरे वीडियोज शेयर करती हैं।



यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिला ड्रीमी प्रपोजल, स्विट्जरलैंड की वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने कहा- हेल येस!