
कैसे हुई थी Sridevi की मौत? आज भी है रहस्य
खूबसूरत और चुलबुली श्रीदेवी (Sridevi) का नाम आज भी बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्रियों में गिना जाता है। श्रीदेवी ने बेहद ही छोटी उम्र से अभिनय की दुनिया में अपने कदम जमा लिए थे। उन्होंने पहले साउथ की कई फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय का जादू लोगों और निर्देशकों पर ऐसा चला की हर निर्माता-निर्देशक उनके साथ फिल्म बनाने के लिए बेताब रहता था और हर दर्शक उनकी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया करता था। श्रीदेवी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में कान किया है। आज भी उनके फैंस और इंटस्ट्री लोगों को उनकी कमी खलती है। आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म उनके गाने और उनके चुलबुल किरदार उनकी यादों को जिंदा रखे हुए है।
हार्ट अटैक से हुआ निधन
54 साल की श्रीदेवी दुबई में भांजे की शादी में गई थी। जहां वो फंक्शन से लौटने के बाद नहाने के लिए बाथरुम में गई और जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उनके पति और निर्देशक बोनी कपूर (Bonney Kapoor) ने हॉटल स्टाफ से कह कर बाथरुम के दरवाजे को खोलकर देखा तो अंदर एक्ट्रेस का शव पड़ा था। खबरों की माने तो उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था।
यह भी पढ़ें:इसलिए Anushka Shetty और Prabhas के अफेयर की खबरों ने मचाया था हंगामा
बेटी जाह्नवी कपूर को भी होना पड़ा था ट्रोल
श्रीदेवी की मौत की वजह से जहां एक तरफ उनके परिवार और बेटियों जाह्नवी और खूशी कपूर (Janhvi Kapoor) को काफी कुछ सहना पड़ा था। साथ ही उनको सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा तक सहन करना पड़ा था। सोशल मीडिया के जरिए जाह्नवी और बोनी कपूर से लोग तरह-तरह के सवाल किया करते थे, जिसकी वजह उनको काफी परेशानी भी हुई ।
बिग बी को हो गया था एक्ट्रेस की मौत का एहसास
श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले सही के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया था, जो एक्ट्रेस की मौत के बाद काफी वायरल भी हुआ था। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'न जाने क्यूं , एक अजीब सी घबराहट हो रही है!!'। इस ट्वीट के बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों की नींद उड़ा दी थी। इतना ही नहीं महानायक के इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि इसी को 'Sixth Sense कहते हैं'।
ये सुपहिट फिल्में दी हैं श्रीदेवी ने
श्रीदेवी ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें सदमा, चांदनी, हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी कई यादगार फिल्मों के नाम शामिल है। साथ ही उनके बेहतरीन अभिनय ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। आखिरी बार श्रीदेवी को 'मॉम' फिल्म में देखा गया था। खास बात ये है कि उनकी ये आखिर फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले के बीच Sapna Chaudhary ने वीडियो शेयर कर कहा - 'समझोता करना हमारे बस की बात नहीं'
Updated on:
06 Nov 2022 04:46 pm
Published on:
06 Nov 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
