19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन को चोट लगने से टूटेगी ये सालों की परंपरा, एक्टर ने पोस्ट शेयर कही ये बात, फैंस का टूटा दिल

amitabh bachchan injured: महानायक अमिताभ बच्चन सोमवार को हैदराबाद में एक फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वह एक्शन सीन शूट कर रहे थे। ऐसे में उनके फैंस परेशान हो रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं अब बिग बी के फैंस के लिए अक और बुरी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 06, 2023

amitabh bachchan

amitabh bachchan

amitabh bachchan injured: मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनके घायल होने के खबर फैलते ही उनके प्रशंसक चिंतित हो गए। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अमिताभ बच्चन ने खुद के जख्मी होने की खबर अपने ब्लॉग पर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पसलियों में चोट लगी है। उन्हें सांस लेने में और इधर उधर हिलने में भी दिक्कत हो रही है।वहीं अब एक्टर से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरी तरह ठीक होने में उन्हें कुछ वक्त लगेगा। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।''

इस खबर के साथ ही बिग ने एक और बात कही है। उन्होंने एक अपील की है, जिसके चलते सालों से आ रही प्रथा पर फिल्हाल रोक लग जाएगी। बिग गी ने ब्लॉग में लिखा कि, 'जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।'

यह भी पढ़ें- सारा अली खान को भाई इब्राहिम को बर्थडे विश करना पड़ा भारी

बिग बी ने फैंस को मना करते हुए कहा है कि वो घर के आगे उस दिन भीड़ ना लगाएं।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिग बी सेट पर घायल हुए हों, इससे पहले 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ था, जब एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर पुनीत इस्सर ने उन्हें जोरदार मुक्का मार दिया था। अमिताभ की हालत बहुत बिगड़ गई थी। इसके बाद अमिताभ की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी।

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को बताया 'छिछोरा'