
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक के नाम से पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। अमिताभ बच्चन सफलता की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। जहां आज ना उनके पास काम की कमी है और ना ही मंहगे कपड़े, गाड़ियां, और घर की जरूरत है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की है। यहां तक पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन रास्ते में आने वाली हर पीढ़ा को सहा है। एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन के पास पैसे नहीं हुआ करते थे। जूतों से तकिया बनकर वो उस पर सोया करते थे। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया।
नहीं होते थे अमिताभ बच्चन के पास 2 रुपए
मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के संघर्ष को याद करते हुए कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई कठिनाइयां झेली है। उस समय उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि अपनी क्रिकेट टीम के लिए महज 2 रुपये दे सकें। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वो स्कूल में थे। हम क्रिकेट टीम बनाते थे। जिसकी मेंबरशिप पाने के लिए 2 रुपए की जरुरत होती थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उस वक्त उनके पास 2 रुपए भी नहीं होते थे।
जूतों पर सोते थे अमिातभ बच्चन
यही नहीं अमिताभ बच्चन ने भी बताया कि जब उन्हें नया जूता खरीदने जाते थे। तो वो जब उन्हें मिल जाता था। वो उसे अपने तकिए के नीचे रखकर सोया करती थे। अमिताभ बच्चन के इस किस्से को सुनकर शो पर बैठे सभी लोग जोरों से तालियां मारने लगे थे। साथ ही कई लोग अमिताभ बच्चन की बातों को सुनकर काफी भावुक भी हो काफी थे।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म ब्रह्मास्त्र, द इंटर्न, प्रोजेक्ट के, झुंड, और ज्वैल ऑफ इंडिया में दिखाई देंगे। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिग एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग दिखाई देंगे। फिलहाल अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई दे रहे हैं।
Published on:
18 Sept 2021 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
