
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सिनेमाजगत से इतना मिला है कि वो आज सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि मिली है। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में जन्मे अमिताभ बच्चन की शुरुआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके स्थित अपना पुश्तैनी घर बेचा दिया है जिसके बाद से चर्चा में हैं। इस घर को अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने खरीदा था। जहां अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय बच्चन माता तेजी बच्चन और भाई अजिताभ बच्चन के साथ मुंबई शिफ्ट होने से पहले रहा करते थे।
अमिताभ ने भले ही अपना एक दिल्ली वाला बंगला बेचा है लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन के पास सिर्फ मुंबई में ही कितने बंगले हैं। अगर नहीं पता तो इसका जवाब हम आपके लिए लाए हैं। बता दें कि हर साल उनकी प्रॉपर्टी में इजाफा होता है। वेबसाइट नेटवर्दियर पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से बिग बी करीब 2946 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। अमिताभ फिल्मों के अलावा अदर सोर्सेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं।
अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में मृणाल सेन द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'भुवन शोम' में एक आवाज कथाकार के रूप में की थी। उनकी पहली एक्टिंग डेब्यू ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में थी। अभिनय के अलावा अमिताभ ने पार्श्व गायक और टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में भी काम किया है। अमिताभ बच्चन की टोटल नेट वर्थ लगभग 400 मिलियन डॉलर है, वहीं इंडियन करेंसी में अमिताभ लगभग 2950 करोड़ रुपये के मालिक है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक महीने में 5 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाते हैं और सालभर में उनकी आमदनी 60 करोड़ रुपए से ज़्यादा होती है। बिग बी छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर एक्टिव हैं। एक फिल्म के लिए बिग बी 6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए वो 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. यहां तक टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए भी वो मोटी रकम चार्ज करते हैं।
अमिताभ के बंगले और गाड़ियां
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सिर्फ मुंबई में ही 4 बंगले और एक आलीशान नया डुप्लेक्स है। अमिताभ बच्चन के बंगलों के नाम की बात करें तो जनक, जलसा, प्रतीक्षा, वत्स और अम्मू इनका नाम है। अमिताभ बच्चन ने अपना आलीशान डुप्लेक्स तो पिछले साल ही खरीदा है जो कि 5184 वर्ग फुट में फैला है और इसकी कीमत 31 करोड़ थी। अमिताभ के बंगले 'वत्स' की बात करें तो ये 2013 में अमिताभ बच्चन ने जलसा के ठीक पीछे खरीदा था। जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के खेलने के लिए गार्डन और बड़ा सा लिविंग रूम बनवाया है, जिसमें प्राकृतिक चीजों की भरमार है। इस बंगले में जाने का रास्ता भी जलसा के अंदर से बनवाया गया है। अमिताभ के 'जनक' नाम के बंगले में उनका ऑफिस है जहां वो मीडिया और अपने मेहमानों से मिलते हैं। साथ ही बता दें बता दें कि बिग बी को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास लगभग 11 लग्जरी कारें हैं. जिसमें Lexus, Rolls Royce, BMW, Mercedes जैसे नाम शामिल हैं।
Published on:
08 Apr 2022 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
