अपने लाडले बेटे की इस हरकत से शर्मिंदा हो गए थे अमिताभ बच्चन, भरी महफिल में मांगनी पड़ी थी माफी
नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2022 11:32:50 pm
अभिषेक बच्चन अपने बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे, जिसका एक किस्सा उन्होंने टीवी पर द कपिल शर्मा के शो में सुनाया था। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने और द कपिल शर्मा शो की मेंम्बर अर्चना पूरन सिंह से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।


AMITABH BACHCHAN WITH ABHISHEK BACHCHAN
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलेब्स आए दिन इंटरव्यूज औऱ इवेंट्स का हिस्सा बनते दिखाई देते हैं। ऐसे में लाखों बार देखा गया है कि सेलेब्स कई ऐसे किस्सों से रूबरू कराते हैं जो आम लोगों के लिए अनसुने होते हैं और कई बार यही किस्से इतने रोचक होते हैं कि कुछ ही पलों में खबरों में जगह ले लेते हैं। हर किसी की तरह ही सेलेब्स की भी अपनी एक सोशल लाइफ होती है। इसमें वो लोगों के साथ मिलना जुलना करते हैं और यहीं से कई किस्से और कहानियां सामने आती हैं।