
इस करीबी के निधन से Amitabh Bachchan का दहल गया दिल
बॉलीवुड और सदी के महानायक कहे जाने वाले दिग्गद कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जितना प्यार अपने काम, फिल्मों और अभिनय से हैं। उतना ही वो अपनी फैमिली और करीबियों से भी करते हैं, जिनको लेकर वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते रहते हैं। हाल में बिग बी ने अपने एक बेहद ही करीबी और खास को खोया है, जिसके निधन से बिग बी को बड़ा सदमा लगा है। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने इसी करीबी के निधन की खबर देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपना आपार दुख अपने फैंस के साथ साझा किया है। अपने पोस्ट में बिग बी ने ये साफ जाहिर किया कि अपने इस करीबी को खोने से उनके दिल को गहरा झटका लगा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल में अपने प्यार डॉगी को खो दिया है, जिसके निधन से अमिताभ काफी दुखी हैं। अपने डॉगी के निधन पर अपना दुख जाहिर करते हुए एक्टर ने इंस्ट्राग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करने के साथ-साथ अपने ब्लॉग में भी अपने डॉगी के निधन का दुख जाहिर किया है और साथ ही उन पलों को भी याद किया है, जो उन्होंने उसके साथ बिताएं। अमिताभ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखते हैं 'हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण ये बड़े होते हैं और फिर एक दिन छोड़ के चले जाते हैं'।
यह भी पढ़ें:Taarak Mehta... की Aradhana Sharma को लोग कहते थे 'मर्दाना'
साथ ही उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक फोटो भी साझा की है, जिसमें वो उनकी गोद में नजर आ रहा है। बिग बी के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही उनके फैंस भी उनके डॉगी के निधन की खबर से काफी निराश नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने डॉगी के निधन पर पर लिखा 'दिल दहला देने वाला, लेकिन जब वे आसपास होते हैं तो वे हमारे जीवन की जान और आत्मा होते हैं..!!'। उनका ये ब्लॉग भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको काफी संख्या में लोग पढ़ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक डॉग लवर भी हैं। वे अक्सर ही अपने डॉगी के साथ अपनी कई फोटोज अपने फैंस के साथ साझा किया करते थे और उसके लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस किया करते थे। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डॉगी की कुछ तस्वीरें साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। बता दें कि जून, 2013 में भी अमिताभ बच्चन के प्यारे पालतू कुत्ते शनौक की एक दुर्लभ बीमारी के चलते खो दिया था।
यह भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस में Akshay Kumar की ऐसी अश्लील हरकत से Twinkle Khanna को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस!
Updated on:
16 Nov 2022 09:55 am
Published on:
16 Nov 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
