11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोले में काम करने के लिए धर्मेंद्र के आगे गिड़गिड़ाए थे अमिताभ बच्चन, चाहते थे गब्बर को रोल करना, जाने कैसे मिली फिल्म

अमिताभ बच्चन को आज भले किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। ‘सदी के महानायक’ नाम अमिताभ बच्चन को ऐसी ही नहीं मिला बल्कि उनकी शानदार अभिनय के कारण मिला हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शोले में काम करने के लिए धर्मेंद्र के आगे गिड़गिड़ाए थे अमिताभ बच्चन…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 21, 2022

Amitabh Bachchan pleaded in front of Dharmendra for working in Sholay

Amitabh Bachchan pleaded in front of Dharmendra for working in Sholay

बिग बी ने साल 1969 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दे की साल 2022 में भी वह पहले की तरह ही हिट फिल्मों हिंदी फिल्म इंडस्टी को दे रहे हैं। इतना लंबा समय बाॅलीवुड में टिकना इतना आसान नहीं हैं।बीते 52 सालों से हिंदी सिनेमा पर अमिताभ बच्चन राज कर रहे हैं और आज भी बिग बी की करोड़ो के तदाद में फैंन फोलोइंग हैं।

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म साल 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी। अमिताभ को शुरुआती सालों में कोई पहचान नहीं मिल सकी। साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ ने उन्हें बड़ा स्टारडम दिला दिया था। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

फिल्म ‘जंजीर’ की अपार सफ़लता के बाद अमिताभ बच्चन एक के बाद एक हिट फ़िल्में देते गए। और देखते ही देखते वह काफी फेमस भी हो गए। आज 79 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं। और दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं।अपने काम को काफी लगन के साथ करते हैं। अमिताभ बच्चन की किस्मत का सितारा साल 1976 में आई ब्लॉकबस्ट हिट फिल्म ‘शोले’ से भी ख़ूब चमका था।

इस फिल्म को लेकर बिग बी ने कहा था कि, ‘मैं सलीम-जावेद के साथ ‘ज़ंजीर’ में काम कर चुका था। वो फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। उन्होंने मुझे शोले की कहानी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई। उन्होंने जाकर मेरे लिए थोड़ी पैरवी की। डायरेक्टर रमेश सिप्पी जी मेरे काम से बहुत ज्यादा वाकिफ नहीं थे। उन्होंने रमेश जी को मेरी फिल्म दिखाई। इसके बाद उन्हें लगा कि ठीक है मैं ले लेता हूं. इस बीच मुझे लगा कि शायद रमेश जी मुझे फिल्म में ले या न लें तो मैं धरम जी के घर पहुंच गया था।

आगे बिग बी कहते हैं कि- मैंने उन्हें कहा कि मैं फिल्म में काम करना चाहता हूं और अगर आप मेरी सिफारिश कर देंगे तो मुझे भी अच्छा लगेगा। बता दे कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन गब्बर का किरदार निभाना चाहते थे लेकिन रमेश सिप्पी साहब ने कहा कि नहीं, आपको गब्बर का किरदार नहीं निभाना हैं। आपको दूसरा किरदार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम रखा है हटके, पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा कॉम्बिनेशन!