22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर चोट से उबरने के बाद अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, कहा- उम्मीद करता हूं कि जल्द ही…

Amitabh Bachchan Health Update: अमिताभ बच्चन मार्च महीने की शुरुआत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए थे। एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी की पसली में चोट लग गई थी। हालांकि, अब एक्टर ठीक हो रहे हैं। हाल ही में, एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को ये गुडन्यूज दी है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 20, 2023

Amitabh Bachchan Posts About His Injury Update Says Hope To Be Back On Ramp Soon

Amitabh Bachchan Posts About His Injury Update Says Hope To Be Back On Ramp Soon

Amitabh Bachchan Health Update: 80 साल की उम्र में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कला के क्षेत्र में आज भी उसी शिद्दत से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। बिग बी की कुछ फिल्में आने वाली हैं। उनमें से एक है 'प्रोजेक्ट के'। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसी बीच इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई। अमिताभ बच्चन पिछले काफी दिनों से बेड रेस्ट पर हैं। अब घर में बैठे-बैठे अमिताभ बच्चन काफी कुछ मिस कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि ये अंदाजा उनके लेटेस्ट पोस्ट को देखकर लगाया जा रहा है।


अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट


दरअसल आज सुबह उठते ही अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ओपन किया और पोस्ट शेयर किया है। पहले पोस्ट की बात करें तो बिग बी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है। इस पोस्ट से पता चल रहा कि थोड़ा स्वस्थ महसूस करने के बाद उनमें कितना उत्साह है।


बिग बी करना चाहते हैं रैंप वॉक


बिग बी ने सोशल मीडिया पर ब्लैक डिजाइनर कुर्ता और पायजामा पहने एक फैशन शो के रैंप पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही बिग बी ने पोस्ट में लिखा, "आपकी प्रार्थनाओं और मेरे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं ठीक हो गया हूं...उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उसी जोश के साथ रैंप पर वापसी करूंगा।"

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में गाया था अपना पहला गाना


बिग बी की पोस्ट देख फैंस हुए खुश


शेयर की गई इस तस्वीर में बिग बी का लुक एकदम डैशिंग लग रहे हैं। इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। बिग बी के जल्द ठीक होने और काम पर लौटने की खबर उनके फैंस के लिए एक खुशी की खबर है। फैंस ने इस फोटो पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा, "आपका काला सूट आप पर सूट करता है।" वहीं दूसरे यूजर ने काम के प्रति उनके उत्साह और समर्पण की तारीफ की।


शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे बिग बी


बता दें, अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए चोट लगने की जानकारी दी थी। जब यह स्पष्ट हो गया कि उनकी पसलियां चोटिल हैं, तो डॉक्टर ने भी उन्हें बताया कि उन्हें कुछ समय के लिए पूर्ण आराम की जरूरत है। 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान बिग बी एक्शन सीन शूट कर रहे थे, उसी वक्त उनकी पसली टूट गई थी और उनकी सीधी पसली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से बिग बी फिलहाल आराम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गेट वेल सून अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर फैंस कर रहें हैं दुआएं