
amitabh bachchan and abhishek
Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के स्टाइल की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। दरअसल, अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने स्टार कास्ट के साथ फोटोशूट करवाया।
जहां कुछ फैंस ने अभिषेक के लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने उनके दोनों हाथों में घड़ी पहनने के स्टाइल पर सवाल उठाए। वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में भी दोनों हाथों में घड़ी पहनी थी, जिससे ये एक फैशन ट्रेंड बन गया। अमिताभ बच्चन ने भी उनके स्टाइल की सराहना की है।
अमिताभ बच्चन ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है, उसमें अभिषेक बच्चन के स्टाइल की सराहना की गई थी। इस पर अमिताभ ने लिखा-“वाकई.. इसलिए आपने हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में सबसे स्टाइलिश का अवॉर्ड जीता है.. आप सबसे अच्छे हैं भैय्यू.. प्यार और आशीर्वाद।”
इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने भी अभिषेक की तारीफ, लेकिन कुछ लोग अमिताभ पर बेटे का पीआर करने का आरोप लगाने लगे। इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए:
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ की बात करें तो ये 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही नजर आएंगी, और दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के इमोशनल रिश्ते पर आधारित है, जहां पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक और नोरा की पहली बार साथ दिखेगी। इसे जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है।
Published on:
07 Mar 2025 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
