19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने अभिषेक बच्चन के स्टाइल की कर दी तारीफ, फैंस बोले- बेटे के पीआर…

Amitabh Bachchan News: महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ की, लेकिन इसकी वजह से वो ट्रोल भी होने लगे। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Amitabh-bachchan-reaction-on-abhishek-bachchan-style-be-happy movie

amitabh bachchan and abhishek

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के स्टाइल की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। दरअसल, अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने स्टार कास्ट के साथ फोटोशूट करवाया।

जहां कुछ फैंस ने अभिषेक के लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने उनके दोनों हाथों में घड़ी पहनने के स्टाइल पर सवाल उठाए। वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में भी दोनों हाथों में घड़ी पहनी थी, जिससे ये एक फैशन ट्रेंड बन गया। अमिताभ बच्चन ने भी उनके स्टाइल की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: Palak Tiwari का इब्राहिम अली खान से हुआ ब्रेकअप? डेटिंग रूमर्स के बाद अलग होने का ऐसे मिला हिंट

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?

अमिताभ बच्चन ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है, उसमें अभिषेक बच्चन के स्टाइल की सराहना की गई थी। इस पर अमिताभ ने लिखा-“वाकई.. इसलिए आपने हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में सबसे स्टाइलिश का अवॉर्ड जीता है.. आप सबसे अच्छे हैं भैय्यू.. प्यार और आशीर्वाद।”

यह भी पढ़ें: अभिषेक पर लगे आरोप, Amitabh Bachchan को भी देना पड़ा जवाब, बोले-मैं पिता हूं इसलिए नहीं…

इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने भी अभिषेक की तारीफ, लेकिन कुछ लोग अमिताभ पर बेटे का पीआर करने का आरोप लगाने लगे। इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए:

कब रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’?

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ की बात करें तो ये 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही नजर आएंगी, और दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा।

बी हैप्पी की स्टोरी

फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के इमोशनल रिश्ते पर आधारित है, जहां पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक और नोरा की पहली बार साथ दिखेगी। इसे जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है।