27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी अमिताभ की पेंट में घुस गया था चूहा, फिर जो हुआ जानकर हंस पड़ेंगे आप…

अमिताभ ने झट से कहा कि पैंट का तो हाल मत पूछ‍िए, कई बार परेशानी हो जाती थी।'

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 19, 2018

Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों लगातार टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में उनके साथ हॅाट सीट पर खेलने के लिए गोवा के गजानन रासम आए। गजानन ने बताया कि वे उनके कितने बड़े फैन हैं।

उन्होंने कहा कि' मैंने आपके बेलबॉटम पैंट पहनने वाले फैशन को बहुत फॉलो किया है। उन्होंने बताया कि बिग बी को देखकर बेलबॉटम पैंट सिलवा ली थी, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति उस दौरान बहुत अच्छी नहीं हुआ करती थी। आज उस बात को सालों बीत गए फिर भी मेरे पास वो पुरानी पैंट रखी है। ये सुनकर अमिताभ ने झट से कहा कि पैंट का तो हाल मत पूछ‍िए, कई बार परेशानी हो जाती थी।'

ब‍िग बी ने बताया, 'एक बार स‍िनमा हॉल में फिल्म देखते वक्त उनकी पैंट में चूहा घुस गया था। कड़ी मशक्कत के बाद बिग बी ने चूहे को निकाला था। मैं उस थियेटर का नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इस वाकये ने परेशान कर द‍िया था।

अब जो पैंट चलती हैं वो अच्छी हैं, नैरो बॉटम में चूहा नहीं एंट्री कर सकता है। अमिताभ ने कहा कि अब जो छोटी मोरी की पैंट फैशन में है, वो अच्छी हैं क्योंकि उसमें चूहा नहीं घुस सकता।'