26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बी ने खूबसूरत मां के अंतिम क्षणों को याद किया

अमिताभ बच्चन ने अपनी मां तेजी बच्चन की 10वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार के साथ अंतिम क्षणों को याद किया...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 21, 2017

amitabh_bachchan

amitabh_bachchan

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपनी मां तेजी बच्चन की 10वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार के साथ अंतिम क्षणों को याद किया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'मां के लिए सुबह मुश्किल वक्त लाई। उनके दिल की धड़कन ठीक नहीं थी, डॉक्टरों की उपस्थिति में इसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उनके कमजोर शरीर का दिल धीरे-धीरे जवाब दे रहा था।' उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें मशीन के जरिए सांस पहुंचाई जा रही थी।

उन्होंने कहा, 'मैन्युअल रूप से पम्पिंग जारी थी। अब अधिक शक्ति और शक्ति के साथ यह मेरे लिए असहनीय हो रहा था। हम एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे और उसे देख चुके थे।' दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का लंबी बीमारी के बाद 11 साल पहले 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। अमिताभ ने लिखा, 'वह दुनिया में सबसे खूबसूरत थीं।'

बात करें अमिताभ के प्रोफेशनल कॅरियर की तो वो इन दिनों आमिर और कैटरीना अभिनीत फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास अगला प्रॉजेक्ट है धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'। हाल में आलिया ने एक इवेंट में बताया कि वह अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस उत्साह की सबसे बड़ी वजह हैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलना।

एक अवॉर्ड समारोह के रेड कारपेट पर रॉयल नेवी ब्लू रंग का खूबसूरत गाउन पहन कर पहुंची आलिया ने कहा, 'मैं धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं जब भी अमिताभ बच्चन सर से मिलती थी उनसे यही पूछती थी कि हम साथ में कब काम करेंगे।'

आलिया आगे कहती हैं, 'फाइनली वह समय आ गया है जब मैं अमिताभ बच्चन यानी सदी के महानायक के साथ एक फिल्म में काम करूंगी। अमित जी बेहद वार्म पर्सनैलिटी वाले इंसान है, वह सामने वाले को खुद के सामने सहज करना अच्छी तरह जानते हैं।