
brahmastra
इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हर दिन इस फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी एक खास किरदार निभाने वाले हैं। बता दें अमिताभ ने भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल में बिग बी ने एक तस्वीर साझा कि जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 'ब्रह्ममास्त्र' की स्टार कास्ट सेट पर काम के साथ-साथ खूब मस्ती भी करती है।
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
दरअसल, इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग बुल्गारिया के सोफिया शहर में पूरी हुई है। अब फिल्म के दूसके शेड्यूल की शूटिंग जारी हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और वह फिल्म की शूटिंग दूसरे शेड्यूल से शुरु करने वाले है। कल अयान मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें सभी फिल्म के बारे में डिस्कस करते हुए दिख रहते है।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी को साझा की है। इस सेल्फी में अमिताभ बच्चन के साथ आलिया, रणबीर और अयान नजर आ रहे है। लेकिन तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखते समय एक बड़ी गलती कर दी है।
अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, ‘हम ब्रह्मास्त्र के लिए तैयार है..रणवीर, आलिया, अयान मुझे छोड़कर सभी लोग। मैं अपने दांतों को ब्रश करने के लिए तैयार हूं।’ दरअसल, अमिताभ बच्चन ने रणबीर की जगह रणवीर लिख दिया है। खेर ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है।
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड किरदारों में नजर आने वाले हैं। कहा जा सकता है की यह फिल्म बॅालीवुड के टॅाप स्टार्स की फिल्म होने वाली है। बता दें इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया था। इन तीनों के अलावा फिल्म में टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॅाय भी खास किरदार में नजर आएंगी।
'ब्रह्मास्त्र' की कहानी
करण की यह फिल्म एक मेगा प्रोजेक्ट है। यही वजह है की इसका बजट भी काफी बड़ा है। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक फेंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज की जाएगी।
Updated on:
02 Jun 2018 10:02 am
Published on:
02 Jun 2018 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
