
नई दिल्ली | सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आजकल वो फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) की शूटिंग में बिज़ी हैं जिसका उन्होंने नया नाम भी रख दिया है। बिग बी ने फिल्म गुलाबो सिताबो की जीबो, सीबो (GiBoSiBo) नाम दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अमिताभ बॉलीवुड के ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जो 77 साल की उम्र में इंटरनेट पर खूब एक्टिव रहते हैं। उनके पोस्ट तुरंत वायरल हो जाते हैं। हाल ही में उन्होंने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) की तस्वीर साझा की है जिसपर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) की जो तस्वीर साझा की है उसमें वो स्वामी विवेकानंद के रोल में दिखाई दे रही हैं। दरअसल, जया की ये फोटो बंगाली फिल्म डागटर बाबू के दौरान की है। अमिताभ ने इस फोटो के साथ ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग कभी पूरी नहीं हो पाई जिसकी वजह से ये रिलीज़ भी नहीं हुई। जया बच्चन की फोटो ब्लैक एंड वाइट के दौर की है।
View this post on InstagramJaya .. in film ‘Dagtar Babu’ in Bengali playing Vivekanand .. film could not be completed
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
फोटो में जया बच्चन का गेटअप काफी बढ़िया लग रहा है। जया बच्चन (Jaya Bachchan) बिल्कुल वैसे ही खड़ी हुई हैं जैसे स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) लगभग अपनी हर तस्वीर में नज़र आते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो गुलाबो सिताबो के अलावा वो चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे।
Published on:
05 Mar 2020 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
