21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर अमिताभ ने शेयर की अभिषेक-श्वेता की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्व‍िटर पर अभिषेक बच्चन और श्वेता....bachchan

2 min read
Google source verification
amitabh shweta abhishek

amitabh shweta abhishek

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिट्रीज भी इस खास मौके पर अपनी नई और पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर पर बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन की पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्व‍िटर पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की दो पुरानी फोटो शेयर की है। एक तस्वीर में अभिषेक, अमिताभ की गोद में हैं, वहीं श्वेता स्कूटर पर बैठी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें अमिताभ अपनी पत्नी जया बच्चन और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। अभिषेक को अमिताभ ने और श्वेता को जया ने गोद में लिया है। ब्लैक एंड व्हाइट कलर में उनकी यह तस्वीर परिवार की खूबसूरती को दिखा रही है। तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है, 'रक्षाबंधन, बहन का स्नेह, भाई की सुरक्षा, ये बंधन पवित्र, निरंतर, निश्चल।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले है। अमिताभ ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म में अमिताभ के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसके अलावा अमिताभ द्वारा होस्ट किए जाने वाला टेलीविजन का लोकप्रिय क्व‍िज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी 19 अगस्त से शुरू हो रहा है।