
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इन दिनों अपने खराब स्वास्थ के चलते जूझना पड़ रहा है। डॉक्टर उन्हें आराम करने को कह रहे हैं। मगर काम के प्रति निष्ठा के चलते वे सेट पर वापस जाने को बेकरार है। हाल ही में बिग बी ने अपने सोशल अकाउंट पर अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो मोजे पहने टीवी पर प्रीमियर लीग मैच देखते हुए नजर आते हैं।
अमिताभ के ऐसे पोस्ट को देख लोग भावुक हो गए। उनके चाहने वाले अपने शहंशाह की वापसी के लिए दुआएं मांगने लगे। कुछ यूजर्स ने अमिताभ को गेट वेल सून बोलकर उनकी सलामती और जल्द वापसी की कामना की। तो वहीं एक यूजर ने लिखा, गेट वेल सून सर और हमें पता है कि शहंशाह की जल्द ही वापसी होगी क्योंकि शो हमेशा जारी रहता है।
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट करते समय कैप्शन लिखा, फूल, मोजों और मैच के साथ बिताता पूरा दिन। साथ ही हालात से संभलने की कोशिश। इतना ही नहीं बिग बी ने एक और पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने कोलकाता में आयोजित हो रहे 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( KIFF) के उद्घाटन समारोह में शामिल न होने पर माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा,'मुझे KIFF अटेंड करने कोलकाता में होना था, लेकिन खराब मेडिकल कंडीशन की वजह से जा नहीं सका। KIFF और कोलकाता के लोगों से माफी चाहता हूं। मैं फिर कभी आने की कोशिश करूंगा।' मालूम हो कि बिग बी को KIFF का उद्धघाटन करना था। मगर उनकी खराब तबियत के चलते चीफ गेस्ट की भूमिका बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने निभाई।
Updated on:
10 Nov 2019 10:57 am
Published on:
10 Nov 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
