
अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनके चारों तरफ कैमरे लगे नजर आ रहे हैं और वह बीच में बैठे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है। "फोटोग्राफी डे अगस्त 19, अभिनेता सावधान रहें कि वे अब आपके चेहरे को तकनीक से बदल सकते हैं।"
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वह हर दिन अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते हैं। इसी के चलते उन्होंने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर अपने फैंस के लिए एक खास फोटो शेयर की है, इसमें वे कैमरों से घिरे हुए हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट को एक फैन ने हिंदी में पोस्ट करने की गुजारिश की है। जिस पर बिग बी ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है। जिसने तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल अमिताभ बच्चन द्वारा अंग्रेजी में एक ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया गया था। जिस पर फैन ने लिखा, "अमिताभ बच्चन जी अगर आपके पोस्ट हिंदी में आए तो बहुत अच्छा रहेगा" इस पर जवाब देते हुए महानायक ने लिखा, "आप भी पोस्ट ( post ) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना।" अमिताभ के इस मजेदार जवाब पर लोग हंसने वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
Published on:
19 Aug 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
