30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बच्चन को लगी चोट, अस्पताल मिलने पहुंचे पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन को चोट लग गई है। जिसकी वजह से वो अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे को देखने के लिए अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन संग अस्पताल पहुंचे। जहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification
abhishek bachchan

abhishek bachchan

नई दिल्ली। अभिनेता अभिषेक बच्चन को चोट लग गई है। इस वक्त अभिषेक मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। अभिषेक की चोट कैसे लगी, कब और कितनी लगी इस बात की जानकारी अभी तक किसी को नहीं मिली है। बेटे से मिलने के लिए बीती रात अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन अस्पताल पहुंची। अस्पताल जाते वक्त अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खबर से अभिषेक के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

बेटे से मिलने अस्पताल पहुंचे अमिताभ बच्चन

खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन अभिषेक बच्चन से मिलने अस्पताल पहुंची। अस्पताल जाते वक्त अमिताभ बच्चन मास्क और हुड्डी पहने लगे थे। अभिषेक की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उनके दाहिनी हाथ में स्लिग और कुछ बैंडेज बंधे हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- ड्रग मामले में सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन से ट्रोल ने पूछा हैश है क्या? एक्टर ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब

शूटिंग के लिए निकलीं ऐश्वर्या राय बच्चन

कुछ समय पहले ही अभिषेक बच्चन को एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया था। उनके साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी नज़र आए थे। अभिषेक ऐश्वर्या और आराध्या को छोड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट जाना था। ऐश्वर्या राय बच्चन ओरछा के लिए निकल गई हैं। जहां वो मशहूर निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें- पति Abhishek Bachchan के फोन चैक करने पर बोलीं Aishwarya Rai, जवाब सुन सब हुए हैरान और मौन

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्में

अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म बॉस बिस्वास में नज़र आएंगी। ये फिल्म सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के किरदार का स्पिन-ऑफ पर है। इसके अलावा वह फिल्म 'दसवीं' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक अनपढ़ नेता बने हैं। इससे पहले अभिषेक फिल्म द बिग बुल में दिखाई दिए थे। फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।