
amitabh bachchan takes help from shewta before signing movies
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन वे इस बुधवार को अपने पहले उपन्यास 'पैराडाइज टावर्स' की किताब लॅान्च की। इस बुक लॅान्च इवेंट के दौरान श्वेता के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन भी मौजूद थीं। इस इवेंट के दौरान बिग बी, जया और श्वेता ने कई पहलुओं पर बाते की।
अमिताभ ने श्वेता की तारीफ करते हुए कहा, 'वह परिवार में सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं। वह चीजों को बहुत समझदारी से देखती हैं और घर, शहर, देश या दुनिया में होने वाली कई घटनाओं पर मैं उनकी राय लेता हूं। उनके पास अपने विचार हैं। कई बार हम उस फिल्म के नतीजे पर भी चर्चा करते हैं जिसमें मैंने काम किया हो या उन्होंने देखा हो। मुझे कहना होगा कि वह हमेशा सही होती हैं।'
बिग बी ने आगे बताया, 'जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा करेगी, तब फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करती है। जब वह कहती हैं कि फिल्म अच्छा नहीं कर पाएगी, तब फिल्म अच्छा नहीं करती। कई बार मैंने उनके साथ फिल्म की कहानी भी साझा की है। मुझे दुख है कि मैं पहले ऐसा नहीं कर पाया लेकिन हाल में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मैं जिस चीज पर काम करता हूं, उस पर बहुत समझदारी से मुझे अपने विचार देती हैं।'
श्वेता की मां जया बच्चन ने भी अपने बेटी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, 'मैं जानती थी कि वह ऐसा करेगी। जब वह छोटी थी, तभी मुझे यह एहसास हो गया था कि वह लिखेगी। यह एक मां की दूरदर्शिता थी और मैं समझती हूं कि वह करण जौहर के स्क्रीनप्ले लिखने के तरीके से प्रेरित है।क्योंकि जिस तरह से वह अपनी फिल्मों में किरदार के बारे में जानकारी देते हैं, उसी का उपयोग श्वेता ने अपनी किताब में भी किया है।'
Published on:
12 Oct 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
