
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: आज अमिताभ बच्चन अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। एक ब्लॉग लिखकर अपने सभी फैंस से कहा है कि उन्होंने 'पान मसाला ब्रांड' के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है। बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है- 'मैंने पान मसाला ब्रांड के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है। फीस वापस लौटा दी है। अमिताभ बच्चन का कहना कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।'
इसलिए 'पान मसाला ब्रांड' से तोड़ा नाता
दरअसल नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इराडिकेशन ऑफ टोबैको के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने भी अमिताभ बच्चन को एक खुला पत्र लिखकर आग्रह किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च के अनुसार तंबाकू और पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अमिताभ बच्चन तो सरकार के पोलियो कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला के विज्ञापन से हट जाना चाहिए।
अमिताभ को लेकर हुआ काफी विरोध
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ पान मसाला का विज्ञापन (Amitabh Bachchan Pan Masala Advertisement) में नजर आए थे। जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया गया था। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक पोस्ट किया था। जिस पर एक यूजर ने लिखा, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?'
यूजर के सवाल का दिया था ये जवाब
अमिताभ बच्चन ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।
अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे इंडस्ट्री में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं। जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी। मान्यवर टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारी इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है। आदर सहित नमस्कार करता हूं।'
Updated on:
11 Oct 2021 03:31 pm
Published on:
11 Oct 2021 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
