scriptWhen Shahrukh Khan pretended to be a Hindu for 5 years to get Gauri Kh | जब जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी पाने के लिए, शाहरुख खान ने किया था 5 साल तक हिंदू होने का नाटक | Patrika News

जब जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी पाने के लिए, शाहरुख खान ने किया था 5 साल तक हिंदू होने का नाटक

Published: Oct 11, 2021 11:07:59 am

Submitted by:

Archana Pandey

शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए बहुत पापड़ बेले थे। तब जाकर गौरी के परिवार वालों ने उनसे शादी करने के लिए हां की थी।

When Shahrukh Khan pretended to be a Hindu for 5 years to get Gauri Kh
Shahrukh Khan
नई दिल्ली: Shah Rukh Khan anf Gauri Khan love story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फेमस जोड़ियां (Famous couples of Bollywood Industry) हैं, उन्ही जोड़ियों में से एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी है। ये जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। जहां आज दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार पहले जैसा ही है। वहीं, कभी शाहरुख खान और गौरी खान को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। आज हम आपको इस प्यारे कपल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.