
Amitabh bachchan
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी आवाज के लिए कॅरियर के शुरुआती दिनों में संघर्ष की कहानी बताई। मेगास्टार अमिताभ 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गीत भी गा चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने खुद को एक बेसुरा गायक बताया है। 76 साल के अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई किस्से शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में लिखा कि, 'अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है और इस बिल्कुल 'बेसुरे' गायक के चार गाने और अब उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत भी किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव आएगा या नहीं होगा।'
बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो महनायक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल मार्च माह में रिलीज होने वाली है।
Published on:
02 May 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
