26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार्स मौत को छूकर लौटे वापस

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं। जो मौत को करीब से देख चुके हैं। इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर कई दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल हैं।  

3 min read
Google source verification
a.jpg

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में काम करने वाले कलाकारों को काफी खुशकिस्मत मना जाता है। लेकिन यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा हर स्टार्स के सितारें उनका साथ नहीं देते हैं। अक्सर उन्हें कई मुसीबतों से गुजरना पड़ता है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारें में बताने जा रहे हैं जो मौत के मुंह से निकलकर आए हैं। जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर सैफ अली खान तक नाम शामिल है।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार मौत को करीब से देखा है। दरअसल, एक बार प्रीति जिंटा अपने एक शो के चलते कोलंबो गई थीं। जहां एक बम धमाका हो गया था। वहीं दूसरी बार वो छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड गई थीं। जहां सुनामी आ गई थी। एक्ट्रेस की किस्मत अच्छी की वो सही सलामत घर लौट आईं।

यह भी पढ़ें- 34 बच्चियों की हैं मां प्रीति जिंटा, पांच साल पहले विदेश जाकर चुपके से रचाई थी शादी

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी कुछ समय पहले ही एक सड़क हादसा हुआ था। दरअसल, हेमा मथुरा से आ रही थीं और हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हेमा के सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी। इस हादसे में जहां हेमा बाल-बाल बची थीं। वहीं 2 साल की बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई थी।

यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी और रेखा के बीच है काफी अच्छी बॉन्डिंग, भरी महफिल में पैर छूकर एक्ट्रेस ने लिया था आशीर्वाद

सैफ अली खान

फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे। बताया जाता है कि सैफ का सिर एक पत्थर से टकरा गया था। जिसकी वजह से वो बुरी तरह से गिरे। क्रू मेंबर्स सैफ को अस्पताल ले गए। जहां उन्हें लगभग 100 टांके लगे।

अमिताभ बच्चन

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मौत के मुंह से बाहर आए हैं। फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे। काफी लंबे समय तक अमिताभ बच्चन अस्पताल में एडमिट रहे थे। आपको बता दें अमिताभ बच्चन मौत को चकमा देकर आए थे।

अनु अग्रवाल

सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' की लीड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को कोई नहीं भूल सकता है। इस फिल्म से एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थीं,लेकिन कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया और उनका पूरा चेहरा खराब हो गया। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।