
amitabh bachchan
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला कल यानी शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर लग गई। इस फिल्म में किए गए काम के लिए अमिताभ और तापसी पन्नू की खूब सराहना की जा रही हैं। इस फिल्म की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की। लेकिन अब बिग बी फिर से अपने लिए काम मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'बदला' ने रिलीज के पहले ही दिन तकरीबन 5 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से फिल्म की टीम काफी खुश है। अमिताभ ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के कोलाज और ‘बदला’ के कई पोस्टर्स शेयर किए हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘ये तो हो गया...अब कल नौकरी कहां? 50 बरसों से यही पूछता आ रहा हूं।’
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे किए हैं। अमिताभ के इस ट्वीट को अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं।
इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर अगर आपको नौकरी मिल जाए तो मुझे भी रिकमेंड कर देना।’ इसके बाद तापसी ने भी लिखा, ‘आप लोग मेरे बारे में भी जरूर सोचिएगा। मैंने भी तो अच्छा काम किया है।’
Published on:
09 Mar 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
