scriptAmazon Alexa को आवाज देने वाले पहले इंडियन सेलिब्रिटी होंगे अमिताभ बच्चन, देंगे सलाह और सुनाएंगे जोक्स, शायरी | amitabh bachchan will be first indian celebrity voice amazon alexe | Patrika News

Amazon Alexa को आवाज देने वाले पहले इंडियन सेलिब्रिटी होंगे अमिताभ बच्चन, देंगे सलाह और सुनाएंगे जोक्स, शायरी

locationमुंबईPublished: Sep 15, 2020 12:27:10 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अमेजन एलेक्सा की नई आवाज के रूप में नजर आएंगे। अमेजन ने अपनी इस नई योजना के लिए बिग बी के साथ पार्टनरशिप की है। अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा। इसका नाम रखा गया है ‘बच्चन एलेक्सा।’

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अमेजन एलेक्सा की नई आवाज के रूप में नजर आएंगे। अमेजन ने अपनी इस नई योजना के लिए बिग बी के साथ पार्टनरशिप की है। अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा। इसका नाम रखा गया है ‘बच्चन एलेक्सा।’ ‘बच्चन एलेक्सा (Bachchan Alexa)’ आपको चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे। इस सर्विस को 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। ‘बच्चन एलेक्सा’ से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, ‘Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.’

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा, ‘टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा।’
Amitabh Bachchan
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हुई है। एक्टर का ‘शो कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही शुरू होने वाला है। कोरोना वायरस को देखते हुए ही केबीसी की तैयारियां की गई हैं। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें चलने से लेकर बैठने तक में भी सावधानियां बरतनी पड़ रही थीं। एक्टर की फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देंगे।
Amitabh Bachchan
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो