1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन की एंट्री! रणबीर कपूर के पिता का निभाएंगे रोल, कौन-कौन फाइनल

नितेश तिवारी की मूवी 'रामायण' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस मूवी से तमाम बड़े सितारे जुड़ चुके हैं। फिर भी आए दिन कुछ नए सितारों के नाम जुड़ने की जानकारी सामने आती रहती है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 12, 2024

amitabh_bachchan_in_movie_ramayan.jpg

क्या 'रामायण' में अमिताभ बच्चन निभाएंगे राजा दशरथ का रोल?

'रामायण' मूवी की स्टारकास्ट को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी बीच अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड के महानायक बिग बी नितेश तिवारी की फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।


मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। हर दिन इस फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कास्टिंग को लेकर भी कई चेहरे रिवील हो रहे हैं। 350 करोड़ के बजट में बन रही इस मूवी में राजा दशरथ का रोल अमिताभ बच्चन कर सकते हैं।

तो क्या अयोध्या नरेश बनेंगे अमिताभ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी के लिए अमिताभ बच्चन से भी बात-चीत की जा रही है। हो सकता है अभिनेता फिल्म में अयोध्या नरेश महाराज दशरथ की भूमिका में दिखाई दें। 2009 में फिल्म 'द लेजेंड ऑफ रामा' में भी बिग बी को दशरथ का किरदार ऑफर हुआ था। इसमें ऋतिक रोशन को भगवान राम और जायद खान लक्ष्मण की भूमिका में दिखाई देने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अमिताभ बच्चन को अयोध्या नरेश की भूमिका में देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि अमिताभ जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी है।