2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन से बोली यह महिला, मेरा सौभाग्य है आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना, लेकिन..…

अमिताभ बच्चन से बोली यह महिला, मेरा सौभाग्य है आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना, लेकिन.....

less than 1 minute read
Google source verification
अमिताभ के 'KBC' और मलाइका के 'India's Best Dancer' के सेट पर कोरोना पॉजिटिव केस

अमिताभ बच्चन ने शेयर की चाय की रेसिपी, बोले घूंट-घूंट का मजा लीजिए,अमिताभ बच्चन ने शेयर की चाय की रेसिपी, बोले घूंट-घूंट का मजा लीजिए,अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ( KBC ) और मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' ( Indias Best Dancer ) के सेट पर कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की है। यह कविता जिंदगी की चाय से जुड़ी हुई है। जिसकी रेसिपी कविता के माध्यम से बताई गई है। यह कविता शेयर करते ही अमिताभ बच्चन को एक महिला कवि ने यह बात कही है।

दरअसल, हाल ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी। जिसमें उन्होंने चाय की रेसिपी बताते हुए लिखा था। "थोड़ा पानी रंज का उबालिये, खूब सारा दूध खुशियों का, थोड़ी पत्तियां ख्यालों की, थोड़े गम को कूटकर बारीक, हंसी की चीनी मिला दीजिए, उबलने दीजिये ख्वाबों को कुछ देर तक...यह जिंदगी की चाय है जनाब, इसे तसल्ली के कप में छानकर घूंट घूंट कर पीजिए।"

इस कविता पर टीशा अग्रवाल नामक महिला ने री ट्वीट करते हुए लिखा, "सर, आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना मेरे लिए सौभाग्य है, मेरी खुशी और गर्व दुगना हो जाता अगर आपकी वॉल पर मेरा नाम होता.. आपके जवाब की आशा में"

इस महिला द्वारा लिखी गई इस बात से ऐसा नजर आ रहा है कि अमिताभ बच्चन ने टीशा अग्रवाल नामक इस महिला की पंक्तियां कविता के रूप में लिखी है। जिस पर या महिला कह रही है कि उनका नाम भी उनकी पोस्ट में आता तो उन्हें बहुत खुशी होती। वैसे टीशा अग्रवाल ने यह कविता अपने फेसबुक पेज पर 24 तारीख को शेयर की थी। हालांकि इस पर अमिताभ बच्चन की कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है।